देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक 4 हजार 778 मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को त्रिपुरा में पहला मरीज मिला। इसके साथ ही 27 राज्य और पांच केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। बीमारी से अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 361 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे तक देश में कुल 4 हजार 281 मामले सामने आए, जिनमें से 318 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। बीमारी से 111 लोगों की मौत हुई। 3 हजार 851 संक्रमितों का इलाज जारी है।
महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हुए हैं। यहां एक ही दिन में 120 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल केस 868 तक पहुंच गए हैं। वहीं, 621 केस के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। देश की राजधानी दिल्ल में भी 525 केस मिल चुके हैं। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के फैलने की स्थिति स्टेज-2 और स्टेज-3 के बीच है। देश के कुछ इलाकों में बड़ी तादाद में संक्रमित मिलने के बाद एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका जताते हुए संक्रमण के तीसरी स्टेज में पहुंचने की आशंका जताई थी।